धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अंतर्गत 29 केसों में पकड़ी अवैध शराब की 2282 बोतलें, प्लास्टिक के ड्रम तथा प्लास्टिक केन में लगभग 1711500 मिलीलीटर शराब को नष्ट किया।
गौरतलब है कि पांवटा पुलिस द्वारा पिछले 29 केस में पकड़ी गई शराब को माननीय कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट किया गया है। मौके पर पांवटा पुलिस उप अधीक्षक बीर बहादुर व पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा मौजूद रहे।