धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
फेसबुक पर किसी भी विदेशी लड़की से चैट करने के बाद कस्टम के नाम से पैसा न दें। यह अपील पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने जिला के लोगों से की है। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें पुलिस को अकसर मिलती हैं जिसमें लोगों के साथ विदेशी लड़की द्वारा ठगी की जाती है।
डीएसपी ने बताया कि आजकल सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब ठगी का स्टाइल चला हुआ है, जिसमें एक महिला आपके साथ फेसबुक फे्रंड बनती है तथा फेसबुक मैसेंजर पर चैट के बाद आपसे आपका व्हाट्सऐप नंबर लेती है। व्हाट्सऐप नंबर लेने के बाद वह आपसे इमोशनल बातें करने लगती है तथा अपने माता-पिता को गंभीर बीमारी से बचपन में ही खो देने की बातें करती है तथा समाज के लिए कुछ कार्य करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर करती है।
इसके लिए वह आप को चुनती है तथा समाज कल्याण के लिए वह आपको विदेशी राज्य से आपके खाते में पैसे भेजने का दावा करती है जिससे कि आप उस पैसे को अपने समाज में लगा सकें। उसके बाद महिला द्वारा आपका खाता नंबर लिया जाता है तथा उसमें पैसे डालने का दावा भी किया जाता है। फिर क्या उसके बाद आपको कस्टम विभाग से एक फोन आता है जिसमें बताया जाता है कि आपके खाते में विदेश से पैसा आया है।
इसके लिए आपको कस्टम ड्यूटी के पैसे देने पड़ेंगे तथा कस्टम ड्यूटी के पैसे देते ही पैसा आपके खाते में आ जाएगा। यह सब एक गिरोह द्वारा किया जा रहा है। वहीं कुछ व्यक्ति कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे देकर रिस्क लेना चाहते हैं तथा जो समझदार होते हैं, वे इनकी बातों में नहीं आते। इसलिए आप लोग भी सतर्क रहें।