धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर होटल हिल्टन शमशेरपुर में भाजपा युवा मोर्चा जिला सिरमौर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष पवन चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें जिला सिरमौर के पांचों मंडलों के अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम ने अपना सहयोग किया। रक्तदान महादान के नारे को साक्षात करते हुए मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
इस शिविर में पांवटा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने मुख्यातिथि व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कुलदीप राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर युवाओं का हौसला बढ़ाया।
जिला सिरमौर के पांचों मंडलों से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। स्वास्थ्य जिला ब्लड बैंक नाहन से डॉ. निशि जायसवाल व उनकी टीम ने आकर इस रक्तादान शिविर को संपन्न करवाया।