धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
हिमाचल व उत्तराखंड बॉर्डर पर अपराधों की रोकथाम के साथ ही शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पांवटा के डीएसपी वीर बहदुर सहित विकासनगर उत्तराखंड के सीओ वीरेंद्र सिंह रावत व थाना अधिकारियों की पांवटा साहिब में संयुक्त बैठक हुई।
इसमें दोनों राज्यों में अपराधियों की धरपकड़ के लिए ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाने पर सहमति बनी वही खनन रोकने के लिए दोनों ओर से संयुक्त कार्रवाई करने को लेकर चर्चा की गई। डीएसपी कार्यालय पांवटा में यह बैठक संपन्न हुई।
बैठक में हिमाचल से उत्तराखंड की ओर तस्करी होने वाली शराब व अन्य नशे की सामग्री की रोकथाम के लिए दोनों राज्यों की पुलिस की कार्रवाई पर जोर दिया। खास तौर पर नशा तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। एक-दूसरे राज्यों के जिलों में वारदात करने के बाद फरार होने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए आपसी समन्वय से कार्रवाई करने पर सहमति बनी।
वहीं कई खनन मामलों में ज्वॉइंट अभियान चलाने पर भी सहमति बनी है। दोनों राज्यों की सीमा पर विशेष निगरानी रखते हुए अपराधियों पर नकेल कसने पर जोर दिया गया।