धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में डीएसपी पांवटा वीर बहादुर द्वारा ई-रिक्शा चालकों के साथ एक बैठक की गई। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष भजन चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डीएसपी पांवटा वीर बहादुर द्वारा ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील गई। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालक सारे यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को रेड लाइट जंप न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि ज्यादातर ई-रिक्शा चालक रेड लाइट जंप करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई करेगी व उनके चालान काटेगी।
डीएसपी वीर बहादुर ने बैठक के दौरान ई-रिक्शा चालकों को उनके रूट प्लान बनाकर जल्द उनको देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वे अपना रूट प्लान बनाएं, ताकि यातायात पुलिस उनके रूट प्लान के हिसाब से उनको चलने दे। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को बाजार में ई-रिक्शा न ले जाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाजार में ई-रिक्शा कैसे ले जाने हैं, इसके लिए भी रूट प्लान बनाया जाएगा।
इस दौरान डीएसपी वीर बहादुर ने ई-रिक्शा चालकों से यातायात नियमों को लेकर सवाल भी पूछे और जिन-जिन चालकों ने सही जवाब दिए, उनको चॉकलेट पुरस्कार के रूप में दी। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष भजन चौधरी ने भी ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जागरूक किया।