धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब के तहत गिरिपार क्षेत्र नगेता के कोरोना संक्रमित युवक का पांवटा स्वर्ग धाम में कोविड प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रिहायशी इलाके में शव का अंतिम संस्कार करने पर विरोध किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने शव का अंतिम संस्कार स्वर्ग धाम के साथ लगती यमुना नदी के किनारे किया।
बता दें कि मृतक युवक के परिजनों ने इच्छा जताई थी कि उसकी बॉडी को पांवटा लाया जाए व यहां उनकी देखरेख में अंतिम संस्कार हो। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सारी प्रक्रिया पूरी की व बॉडी को शिमला से पांवटा लाया। गौर हो कि बुधवार को शिमला के आईजीएमसी में उक्त युवक की कोरोना से मौत हुई थी। युवक पांवटा के हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में कार्यरत था।