धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जिला सिरमौर की खनन विभाग की टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। खनन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब से लेकर कोलर तक सतीवाला, भूपपुर में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है।
इस दौरान 45 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि जिले के उच्च खनन अधिकारी एमओ सुरेश भारद्वाज के दिशा-निर्देश के अनुसार अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने बताया कि जिले में दो टीमों का संयुक्त गठन किया गया है, जिसमें अवैध खनन करने वालों पर छापामारी की जा रही है।
मंगतराम शर्मा ने बताया कि शनिवार को अवैध खनन करते भूपपुर में एक ट्रैक्टर और कोलर में 2 टिप्पर को मौके पर दबोचा है। इनसे 30 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है। खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ उनकी टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।