धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में 16 सितंबर को राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय पांवटा साहिब में एनएसएस वॉलंटियर्स द्वारा ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डिक्लामेशन और पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई गईं।
वॉलंटियर्स ने इसमें अपनी प्रतिभा बखूबी दिखाई। प्रतियोगिता में वॉलंटियर्स द्वारा सोशल मीडिया पर ओजोन परत बचने का संदेश दिया गया। वॉलंटियर्स ने बताया कि कैसे ओजोन परत के नष्ट होने से समस्त जीवों को खतरा है।
भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा चौहान प्रथम, अदिति ठाकुर द्वितीय व तनुजा तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में मुस्कान वर्मा प्रथम, स्नेहा शर्मा द्वितीय और आस्था तृतीय तथा भारती को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।