धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के सतीवाला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बहराल में अवैध खनन करते हुए 1 टिप्पर, 2 ट्रैक्टर और एक जेसीबी को खनन विभाग की टीम ने मौके पर पकड़ा। जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग की टीम ने जिले के एमओ सुरेश भारद्वाज के दिशा-निर्देश के अनुसार अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई।
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि मां यमुना नदी के तट पर सतीवाला के बहराल में अवैध खनन करने की शिकायतें बार-बार आ रही थीं जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए एक टिप्पर का चालान कर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहीं दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई आगे भी अमल में लाई जाएगी