धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का पांवटा साहिब का 3 दिन का प्रवास बुधवार से शुरू हुआ। पहले दिन बुधवार को ऊर्जा मंत्री द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसमस्याएं सुनी गईं तथा वहीं संगठन की बैठक भी की गई। इसमें जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता भी मौजूद रहे तथा संगठन को मजबूती देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
चौधरी सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब क्षेत्र में विकास कार्य को पंख लग चुके हैं तथा पिछले अढ़ाई साल से जयराम सरकार द्वारा अनगिनत विकास कार्य किए जा रहे हैं।
बरसात में किसानों की जमीन को बर्बाद नहीं कर पाएगी यमुना, चैनेलाइजेशन को 251 करोड़ का टेंडर
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यमुना नदी को चैनेलाइज करने के लिए 251 करोड़ का टेंडर हो चुका है जिससे कि क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा।
जिन किसानों की भूमि को बरसात से नुकसान होता था, उन किसानों की कृषि योग्य जमीन बर्बाद होने से बच जाएगी। वहीं आने वाले समय में बाता नदी के चैनेलाइज के लिए भी प्रदेश सरकार से 6 करोड़ रुपये अतिशीघ्र प्राप्त होंगे जिससे कि पांवटा साहिब क्षेत्र के सभी किसानों को भूमि कटाव की समस्या से निजात मिलेगी।
इसके अलावा बरसात के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत भी जल्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कई जगह नई सड़कों का निर्माण भी शुरू होगा।