धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के युवक ने लॉकडाउन के दौरान साइकिल बनाई है। कार मॉडिफायर संदीप धीमान ने लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग कर अनोखी साइकिल बनाई है। संदीप धीमान का कहना है कि लॉकडाउन के समय वह फ्री थे तथा दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे थे। ऐसे में उनके दिमाग में एक आइडिया आया। उन्होंने कुछ वेस्ट लोहे की पाइपें, टायर व कुछ सामान खरीद कर एक साइकिल बना डाली।
उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति के लिए व्यायाम करने की जरूरत है। पेट्रोल व डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में अपने छोटे-मोटे कार्यों को निपटाने के लिए व्यक्ति साइकिल का प्रयोग कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की साइकिल की डिमांड करता है तो वह उसके लिए उचित दाम पर इसे तैयार कर सकते हैं।