चंद्रमोहन चौहान: ऊना।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को ऊना स्थित एनआईसी में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा ऊना व बिलासपुर दो जिलों का वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा ने की।
जिला स्तरीय युवा संसद के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ अमित शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संसदीय प्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है, जिसकी महत्ता के प्रति युवा शक्ति को अवगत करवाने के लिए राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव कार्यक्रम भारत सरकार के युवाओं के सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है।
जिला स्तर पर पांच विषय अतुल्य भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, तथा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को शामिल किया गया है। जिसमें जिला ऊना व बिलासपुर के 42 युवाओं ने अपने विचार रखे। जिला ऊना व बिलासपुर से प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगीता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में एनवाईके उपनिदेशक डॉ लाल सिंह, जिला नोडल अधिकारी एनएसएस लिली ठाकुर, जिला युवा अधिकारी प्रियंका राणा, डॉक्टर जोगेश चंद्र सुद, डॉ किशोरी लाल शर्मा ने हिस्सा लिया।