सड़क पर पैदल चलना हुआ दुश्वार
हिमाचल दस्तक, सुदर्शन ठाकुर। पतलीकूहल
कुल्लू -मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में पतलीकूहल के पास सड़क किनारे जा रहे राहगीर को जीप ने टक्कर मार दी। जिसके चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जीप (एचपी 58 2128 पतलीकूहल से मनाली की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीप की रफ्तार बहुत अधिक थी। जिसने यशवीर नामक नेपाली व्यक्ति जो 17 मील में बुधवार रात को पैदल जा रहा था उसे टक्कर मार दी।
बता दें की टक्कर इतनी जोरदार थी कि, यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई। यशवीर मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही चालक सुरेश सुपुत्र शमशेर सिंह गांव पारशा डाकखाना क्लॉथ जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी कुल्लु ने इसकी पुष्टि की है।