ललित ठाकुर। पधर
उपमंडल पधर में शनिवार को करीब 35 गाड़ियों की पासिंग की गई। इसमें स्कूटर, मोटरसाइकिल, ट्राला, टिप्पर, टैक्सी, थ्री व्हीलर सहित अन्य वाहन शामिल रहे। गाडिय़ों की पासिंग मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे के किनारे की जाती है।
एमवीआई दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिनकी गाड़ियों के दस्तावेज क्लियर थे, उनकी गाड़ियां ही पास की गई हैं। अन्य वाहन चालकों को पेपर क्लियर करने के आदेश दिए हैं। इनके साथ सहयोगी सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।