मुनीष सूद। जयसिंहपुर
उपमंडल जयसिंहपुर में वाहनों की पासिंग 23 जुलाई को होगी। इसके लिए एसडीएम कार्यालय की लाइसेंस ब्रांच द्वारा टोकन नंबर वाहनों की पासिंग, फिटनेस व रिन्यूअल फीस जमा करने पर दी जाने वाली रसीद ही अंकित की जाएंगी। 23 जुलाई को होने वाली पासिंग के लिए 21 व 22 जुलाई को एसडीएम कार्यालय जयसिंहपुर से टोकन नंबर जारी किए जाएंगे।
एसडीएम जयसिंहपुर पवन कुमार शर्मा ने बताया वाहनों की पासिंग के लिए क्रम संख्या एक से लेकर 80 तक ही टोकन नंबर जारी किए जाएंगे व बिना टोकन नंबर के किसी भी वाहन की पासिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 व 22 जुलाई को वाहनों की पासिंग के लिए सुबह 10 से सायं पांच बजे तक टोकन नंबर जारी किए जाएंगे।