सुदर्शन ठाकुर। पतलीकूहल
डोहलूनाला टोल प्लाजा में शुल्क बढ़ने से स्थानीय लोग अपने को ठगा सा महसूस करने लगे हैं। 1 अप्रैल से शुल्क में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
जहां पहले इस बैरियर को पार करने के लिए हल्के वाहनों से 30 रुपये लिए जाते थे वहीं अब 35 रुपये लिए जा रहे हैं। पहले 24 घंटे के अंदर वापस आने पर 45 रुपये लगते थे अब 50 रुपये लगेंगे। लगभग 1 वर्ष में ही इस टोल बैरियर में शुल्क में बढ़ोतरी की गई है जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ पड़ा है।
इस टोल के विरोध में एक संघर्ष समिति का गठन भी हुआ था परंतु वह समिति भी जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। इस समिति ने टोल प्लाजा को बंद करने की आवाज उठाई थी परंतु समिति इस बैरियर को बंद करवाने में सफल तो नहीं हो पाई बल्कि जनता को अब इस बैरियर को आर–पार करने के लिए बढ़ा हुआ शुल्क चुकाना पड़ेगा।
स्थानीय मंत्री भी स्थानीय जनता की इस परेशानी का हल अभी तक नहीं निकाल पाए हैं। स्थानीय लोगों को कई सरकारी कार्यों के संबंध में जिला मुख्यालय कुल्लू आना–जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में लोगों को अपने ही जिला मुख्यालय जाने के लिए शुल्क चुकाना पड़ रहा है।