सुदर्शन ठाकुर। पतलीकूहल
जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक व्यक्ति को 1 किलो 164 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस टीम सोमबन के पास हरिपुर सड़क पर जब गश्त पर थी तो मंगल चंद गांव काथी, डाकघर फौजल को तलाशी के लिए रोका गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 164 ग्राम चरस बरामद की गई। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करतेेेे हुए बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।