हिमाचल दस्तक। परवाणू:
जिला सोलन के परवाणू में एक युवक को बैटरी चुराते कुछ स्थानीय लोगों ने पकड़ा है। स्थानीय लोगों ने जब बैटरी चोर को पकड़ा तो पहले उसकी धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि परवाणू शहर में पिछले कुछ समय से गाडिय़ों से बैटरियां चोरी हो रही हैं। इस बारे में कई लोगों ने थाने में मामले भी दर्ज करवाए हैं। पुलिस की मानें तो पकड़े गए युवक ने कुछ अन्य लोगों के नाम लिए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कालका (हरियाणा) के तहत सोडिया पिंजौर निवासी अशोक कुमार ने बैटरी चोरी का मामला दर्ज करवाया है कि उसके पास अपना ट्रक (नंबर एचआर 68-8215) है। वह शाम को ट्रक को सेक्टर-1 परवाणू में खड़ा करके फैक्टरी में निजी काम से गया था।
जब वापस आया तो ट्रक की ड्राइवर साइड वाला शीशा टूटा हुआ था। जब अंदर देखा तो ट्रक की बैटरी चोरी कर ली गई थी। जब वह अपने एक अन्य साथी के साथ बैटरी की तलाश में थोड़ा आगे गए तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (नंबर एचआर 49ए-4116) पर ट्रक की बैटरी को रखने की कोशिश कर रहा था, जिसे उन्होंने पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम गुरप्रीत सिंह निवासी मानावाला, जनाला लोपोगी (पंजाब) बताया। आरोपी बाईपास रोड पिंजौर में किराये के मकान पर रहता है। एसएचओ परवाणू रूपेश कांत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।