धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के तारुवाला स्कूल और धौलाकुआं पॉलीटेक्निक कॉलेज को कोविड-19 सेंटर बनाए जाने पर ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। लोगों का कहना है कि शहर में और भी कई बिल्डिंग हैं, तो फिर शिक्षण संस्थानों के भवनों में ही क्यों सेंटर बनाए जा रहे हैं।
इस संबंध में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से जिलाधीश को ज्ञापन भी भेजा गया, जिसमें मांग की गई है कि तारुवाला के अलावा पांवटा में कहीं और कोविड सेंटर बनाया जाए।
उधर धौलाकुआं में पॉलीटेक्निक कॉलेज को कोविड सेंटर बनाए जाने की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए और सभी ने कॉलेज को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने का एक स्वर में विरोध किया है। उनका कहना है कि जहां पर कोविड-19 के पॉजीटिव केस अधिक पाए जा रहे हैं, उसी इलाके में कोविड केयर सेंटर बनाया जाए।