मदन हिमाचली / नौणी
औछघाट पंचायत के नंदल गांव मे पेयजल आपूर्ति सही न होने के कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस गांव मे 10 परिवारों के 150 किसान और विशेष रूप से दुधारु पशु पालक निवास करते हैं। इन्हें तीसरे और चौथे दिन भी पानी नसीब नहीं होता। पशुओं को पिलाने के लिए 2 कि.मी. दूर से पानी ढोना पड़ता है। ग्रामीण लोगों का कहना है कि कुछ को छोड़ कर अधिकतर ग्रामीणों को पानी की दिक्कत है।