हिमाचल दस्तक। कुनिहार
कुनिहार से एक पिकअप गाडी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर पुत्र श्यामू गांव गिदडावाली बस्ते पूरा, पोस्ट ऑफिस कालका तहसील कालका जिला पंचकूला की शिकायत पर दर्ज करवाई है कि करीब 1 वर्ष पूर्व शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त रवि पुत्र अमरु हड्डा चडयार चंडी से एक पिकअप (एचपी-18बी-0464) खरीदी थी। जिसकी आरसी शिकायतकर्ता के दोस्त रवि के नाम ही थी। खरीद बारे अर्की तहसील में करारनामा भी बना था, परंतु शिकायतकर्ता आरसी कुछ कारणों से अपने नाम ना बनवा सका था।
शिकायतकर्ता 10 अक्तुबर की शाम को अपनी पिकअप शिमला रोड कुनिहार नजदीक स्टोर यशपाल के पास खड़ी की थी और इसके बाद वह अपने घर चला गया था। लेकिन शनिवार को दोपहर के समय जब शिकायतकर्ता अपनी गाड़ी खड़ी करने वाली जगह गया तो देखा कि उसकी गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी।
शिकायतकर्ता ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चला। शिकायतकर्ता ने बताया कि गाड़ी की आरसी व अन्य कागजात भी गाडी के अंदर ही थे। पुलिस ने गाड़ी चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। एसएचओ अर्की कर्म सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Discussion about this post