हिमाचल दस्तक, कमल शर्मा। शाहतलाई
शाहतलाई क्षेत्र के कोट गांव में बुधवार रात्रि करीब सवा आठ बजे शादी समारोह में लोगों को ले जाने वाला पिकअप ट्राला पलट गया है। जिसमें 18 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि 30 लोग मल्होट गांव के एक विवाह समारोह के मिलनी कार्यक्रम में भाग लेकर पिकअप ट्राला (एचपी-89-1188) में वापिस घर लौट रहे थे कि पिकअप ट्राला कोट गांव के पास पलट गया।
उधर, घटना की सुचना मिलते ही पुलिस थाना शाहतलाई की टीम सहायक थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इस सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से 18 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें झंडूत्ता स्वस्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया, जबकि मामूली रुप से घायल 2 लोगों का उपचार झंडूत्ता अस्पताल में ही चल रहा है। उधर, नायब तहसीलदार कलोल रमेश धीमान ने गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को फौरी राहत के तौर पर 5-5 हजार रुपए जबकि अन्य दो घायलों को 2-2 हजार रूपए की सहायता दे दी है।