राजीव भनोट।ऊना
जिला ऊना भाजपा जनजाति मोर्चा की वर्चुअल मीटिंग में कंेद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी पांच महीने के लिए देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न मुहैया करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस कदम को मानवीय निर्णय बताया। साथ ही इस कोरोना काल में कांग्रेस के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी को संवेदनहीन करार दिया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश के प्रवासी, श्रमिक और गरीब लोगों को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा देकर कल्याणकारी कार्य किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना के इस आपदा काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी 5 महीनों तक बढ़ाने से रोजगार चले जाने से आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों को अन्न उपलब्ध करवाकर सराहनीय कदम लिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्य भी सराहे।
जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जवाहर ने गुज्जर समुदाय को जनजाति दर्ज देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री धूमल व तत्कालीन वाजपेयी सरकार का आभार प्रकट लिया और वर्तमान जयराम सरकार एवं कंेद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के माध्यम से मोदी सरकार के मानवीय कार्यों को सराहा की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना, महामंत्री सुनील, जवाहर लाल शर्मा, सुमित शर्मा, राजेंद्र बीटन, किशन देव भूंवला, रामदास कसाना, बलवंत सिंह, रामस्वरूप, जगदीश राव, सचिन राव, अनुज कसाना, बंता राम, शिव दास, अशोक चौहान, नरेश कुमार, राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, जगदीश राम, मलकीयत सिंह, सुरेश कुमार, राजकुमार किंग, हरजिंद्र सिंह, तेलू राम, हरि बाबा, मस्तान सिंह, नेक राम, अक्षय भरमौरी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।