एजेंसी। देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर उत्तराखंड में कोविड-19 से ग्रस्त सैनिकों के बारे में जानकारी ली और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री रावत से फोन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सेना से लगातार संपर्क किया जा रहा है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में संक्रमित पाए गए 50 मामलों में से 10 सेना के हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई सैनिकों में कोविड 19 की पुष्टि हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, परंतु स्थिति नियंत्रण में है।