इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जयराम सरकार ने कसी कमर
धर्मशाला में 16 से शुरू होगी इन्वेस्टर मीट की तैयारी
500 होटल कमरों की करवाई गई है बुकिंग
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के दूसरे साल के जश्न से पहले पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार धर्मशाला पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल 27 दिसंबर को पूरा होगा, जबकि धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन 7-8 नवंबर को किया जा रहा है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे।
धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियां 16 अक्तूबर से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए 500 होटल कमरों की बुकिंग की गई है। सीएम ने कहा कि पीएम से जब इन्वेस्टर मीट में आने का आग्रह किया गया तो उन्होंने पूछा कि कहां करवा रहे हो, तो मैंने कहा कि धर्मशाला, तो पीएम ने कहा कि हम जरूर आएंगे, क्योंकि धर्मशाला पीएम के दिमाग नहीं, दिल में है।
अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, नीदरलैंड भी आएंगे
ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए अब तक 12 देशों से कन्फर्मेशन
75,776 करोड़ के एमओयू कर चुकी सरकार की उम्मीदें जगीं
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
राज्य में पहली बार हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए दिन रात जुटी जयराम सरकार के लिए अच्छी खबर आई है। यूएई के बाद अब 11 और मुल्कों ने धर्मशाला में हो रहे इस आयोजन का हिस्सा बनने की कन्फर्मेशन कर दी है। इनमें कई देश काफी अहम हैं। इनके कोई न कोई प्रतिनिधि इस मीट में आएंगे। मीट धर्मशाला में 7 और 8 नवंबर को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। अब तक जिन देशों के भाग लेने की कन्फर्मेशन आई है, उनमें यूएई, ओमान, वियतमान, लाउस, यूएसए, कनाडा, मलेशिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, जर्मनी और आस्ट्रेलिया शामिल हैं।
राज्य सरकार ने अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 75,776 करोड़ रुपये के निवेश के 570 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि मीट का टारगेट 85000 करोड़ रुपये है। अब इस अंतरराष्ट्रीय रिस्पांस को देखते हुए सरकार को उम्मीद जगी है कि ये टारगेट आसानी से पूरा हो जाएगा। दो दिन पहले ही इस बारे में बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि सभी संबंधित अधिकारी प्रोफेशनल दृष्टिकोण अपनाते हुए इस आयोजन को पूरा करें।
इस मीट के लिए दिल्ली और धर्मशाला के बीच हवाई उड़ानों को भी केंद्र सरकार की मदद से तीन दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसी आयोजन पर उपचुनाव के बीच 16 अक्तूबर को धर्मशाला में एक समीक्षा बैठक भी होने जा रही है, जिसमें न केवल आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण होगा, बल्कि धर्मशाला शहर की साज सज्जा पर भी फैसले लिए जाएंगे।
Discussion about this post