24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) 24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे. सुबह करीब 11 बजे पीएम हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पंजाब (PUNJAB) के मोहाली जाएंगे और मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
PM Narendra Modi to visit Haryana & Punjab on 24th August. At around 11 am, PM will inaugurate Amrita Hospital at Haryana’s Faridabad. Thereafter, PM will travel to Punjab’s Mohali & inaugurate Homi Bhabha Cancer Hospital & Research Center, at Mullanpur: PMO
(file pic) pic.twitter.com/S95rs6mhPu
— ANI (@ANI) August 22, 2022