पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता ने सराह में निजी समारोह में की शिरकत, राजधानी में प्रदूषण देश के लिए चुनौती , कहा, बढ़ती आबादी का विस्फोट प्रदूषण का कारण
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि दिल्ली में हवा व पानी में जहर है। यहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जो पूरे भारत के लिए बड़ी चुनौती है। इसका जल्द कोई समाधान निकाला जाना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण बढ़ती आबादी का विस्फोट है।
शांता कुमार आज धर्मशाला के समीप सराह में एक निजी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। शांता ने कहा कि आबादी बढ़ेगी तो जंगल कटेंगे, गाडिय़ां ज्यादा होंगी, मकान बनेंगे। 34 करोड़ से बढ़कर हम 141 करोड़ हो गए, मुझे विश्वास है कि जब तक हम आबादी घटाने की दिशा में काम नहीं करेंगे, इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। दिल्ली में कुछ भी कर लें, गाडिय़ां बढ़ रही हैं, जितनी कोशिश की जाती है, उतना प्रदूषण बढ़ रहा है, इसके लिए सरकार को सोचना चाहिए।
वहीं पत्र बम पर शांता कुमार ने कहा कि यह सेवा का मंदिर है, यहां राजनीति नहीं। यहां राजनीति की कोई बात नहीं करूंगा। गौरतलब है कि पत्र बम को लेकर फारेंसिक जांच की रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि पत्र बम पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के कहने पर वायरल किया गया था। जिस पर टिप्पणी से शांता कुमार ने किनारा कर लिया।
पत्र लिखने वाले की क्या थी मंशा : प्रवीण कुमार
पालमपुर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह चार नेताओं के ऊपर पत्र बम में लगाए आरोपों के प्रति आखिर पत्र लिखने वाले की मंशा क्या थी। यह जवाब देते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि आज अखबारों मे प्रमुखता से प्रकाशित फॉरेंसिक रिपोर्ट ने सिद्ध कर दिया कि प्रदेश के ही एक मंत्री का इस पत्र को सोशल मीडिया मे वारयल करने में बड़ा हाथ रहा है, तो फिर क्या इन महाशय को मुख्यमंत्री की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है, जो कि दिन-रात एक करके अपनी तीव्र गति से एक के बाद एक प्रदेश के विकास में मील का पत्थर स्थापित कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि शांता कुमार के
विरुद्ध कुछ कहना गलत होगा। आसमान के ऊपर थूकने के सामान है, जिसके छींटे अपने ही पड़ेंगे।