हरोली में बढ़ा अवैध खनन का कारोबार, 417 चालान मेें से हरोली 141 के साथ रहा टॉप पर, ऊना ने अवैध खनन पर जिला में वसूला सर्वाधिक जुर्माना
चंद्रमोहन चौहान। ऊना : ऊना की स्वां नदी अवैध खनन के साथ-साथ ओवरलोडिग़ भी जम हो रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पुलिस ने वर्ष 2019 में अब तक कुल 417 चालान काट 35.75 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। जबकि पिछले वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 310 रहा। जिसमें ऊना पुलिस ने कुल 28 लाख 36 हजार 620 रुपये का राजस्व सरकारी कोष में जमा करवाया था।
वहीं इस वर्ष यही खजाना बढ़कर 35 लाख से ऊपर पहुंच गया है, जबकि एक माह शेष बाकि है। अगर जिला के थानों पर नजर दौड़ाए तो इस वर्ष आधा दर्जन थानों में से हरोली पुलिस ने जहां सर्वाधिक चालान काटे है, तो वहीं ऊना पुलिस ने सर्वाधिक जुर्माना वसूल किया है।
पुलिस से मिले आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2019 में हरोली थाना ने माईनिंग एक्ट के अधीन 141 चालान कर 1,29,050 रुपये जुर्माना वसूल किया है। जबकि पिछले 114 चालान कर 14,37,220 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। वहीं ऊना थाना में 132 चालान कर 15,56,400 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। जबकि 2018 में 83 चालान कर 82,7500 रुपये प्राप्त किए गए है।
इस वर्ष अंब थाना के तहत 51 चालान कर 262500 रुपये व पिछले वर्ष 35 चालान कर 163800 रुपये प्राप्त किए है। गगरेट थाना के तहत इस वर्ष 50 चालान कर 253400 व पिछले वर्ष 43 चालान कर 234700 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। बंगाणा थाना के तहत पुलिस ने इस वर्ष 37 चालान कर 179850 रुपये व पिछले वर्ष 35 चालान कर 173400 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। वहीं चिंतपूर्णी ने पिछले और इस वर्ष सबसे कम चालान हुए हैं। चिंतपूर्णी थाना के तहत इस वर्ष जहां 6 चालान कर 32600 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। वहीं पिछले वर्ष एक भी चालान नहीं किया गया।
खनन विभाग ने 108 चालान कर वसूले 9 लाख
जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा अप्रैल से लेकर अब तक विभाग द्वारा 139 चालान किये गए है, इसमें से 108 चालानों का मौका पर निपटारा करते हुए विभाग ने 9 लाख 14 हजार के करीब जुर्माना वसूल किया है। वहीं 2 मामले कोर्ट में तथा 29 मामले विभाग के पास विचाराधीन है। खनन अधिकारी की माने तो विभाग द्वारा अब तक 13 जेसीबी मशीनों को भी खनन करते हुए पकड़ा है।
हरोली व संतोषगढ़ में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस खनन गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बर्ष 2019 में ही पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत 417 चालान करके करीब पौने 36 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। वहीं हरोली और संतोषगढ़ में तीन एफआईआर भी दर्ज की है।
विनोद कुमार धीमान, एएसपी, ऊना