हिमाचल दस्तक, ओम शर्मा। बद्दी
पुलिस थाना बद्दी के तहत ओमेक्स अपार्टमेंट के साथ में बने शौचालय में एक युवती को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी तुषार उपाध्याय पुत्र शिव शंकर निवासी मकान न0 215, ओमैक्स अपार्टमैंट चक्कां रोड़ बद्दी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना बद्दी में दी अपनी शिकायत में कहा था कि 20 नवंबर को शाम 4:30 बजे उन्हें फोन आया कि आपकी बेटी घायल अवस्था में गिरी पड़ी है, और वह लड़की को इलाज के लिए बद्दी अस्पताल ले गए है। जहां से लड़की को इलाज के लिए सैक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर किया गया।
जहां इसकी बेटी ने बताया था कि जब यह ऑफिस के साथ में बने शौचालय मे अकेले गई तो वैसे ही पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति भी लड़की के पीछे शौचालय में आ गया और उसे पीछे से पकड़ लिया। जब लड़की ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो उस अज्ञात व्यक्ति ने लड़की का सिर दीवार से मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://himachaldastak.mwpsites-a.net/crime/female-molestation-case-in-baddi-solan-311566.html