रमेश शर्मा : रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर l रामपुर पुलिस ने भद्रास के निकट एक मकान में दबिश देकर 7 जुआरियों को ताश खेलते हुए पकड़ा और उनसे 63,980 रुपये भी बरामद किये l
जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार अपने स्टाफ के साथ लगभग रात्रि 2:10 बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर भद्राश मे पेट्रोलिंग पर थे तो उन्होंने निकट एक मकान में लाइट जली देखी वहां से कुछ शोर भी सुनाई दिया l जब पुलिस ने इस मकान मे दबिश दी तो वहाँ पर 7 युवाओं को शर्त पर ताश खेलते पाया l
इन की पहचान 35 वर्षीय केहर सिंह, 30 वर्षीय प्रमोद दोनों आनी क्षेत्र निवासी, 35 वर्षीय जाभा राम,काहन सिंह और 35 वर्षीय सतपाल तीनों निरमंड क्षेत्र के, टेकचंद ननखड़ी क्षेत्र तथा 45 वर्ष पूर्ण भगत ननखड़ी क्षेत्र के हैं l पुलिस ने इन के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है l