हिमाचल दस्तक। नूरपुर/ कांगड़ा
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन द्वारा समस्त जिला में नशे के खिलाफ कड़ा रुख किया हुआ है। जिसके चलते आए दिन नशा तस्करो को पकडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही, और नशा तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
थाना नूरपुर के अंतर्गत गांव खज्जन के पास एक इनोवा गाड़ी से दो व्यक्तियों से चिट्टा व नशीले कैप्सूल बरामद किया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग इस इलाके में नशीले पदार्थ के कारोबार में सलिप्त है।
जिसके चलते थाना नूरपुर के प्रभारी मोहन लाल भाटिया ने गांव खज्जन के पास नाका लगाया हुआ था कि एक इनोवा गाड़ी (एचपी-68-2878) को रोका गया तो उसमें सवार अक्षय कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से 6.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया और गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 65 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
गाड़ी चालक सुरजीत सिंह निवासी खज्जन व अक्षय कुमार निवासी तलाड़ा पर एनडीपीसी 21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि अक्षय कुमार पर पहले भी कई मामले दर्ज है, और यह राजा का तालाब, रेहन, ज्वाली, फतेहपुर आदि में नशा बेचता था। कई नौजवानो की जिंदगी बर्बाद कर चुका है।