हिमाचल दस्तक। नादौन
नादौन थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने शनिवार को भी शहर भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रखा। शनिवार को भी पुलिस ने करीब 50 वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के भी चालान काटे गए हैं। प्रवीण राणा की अगुवाई में पुलिस दिन रात क्षेत्र भर में विभिन्न नाके लगा रही है। इस दौरान तेज गति, ओवर लोडिंग, बिना हैल्मेट सहित अन्य नियमों की अवहेलना के चालान काटे जा रहे हैं।
इस अभियान की कमान राणा ने स्वयं संभाली है। इसके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राणा स्वयं जाकर वहां के स्टाफ व बच्चों को भी नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। राणा ने नादौन शहर में भी ऐसा ही अभियान चला रखा है। उन्होंने शहर के दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि वह मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे मार्ग पर सामान बढ़ा कर ना रखें क्योंकि रास्ते की आवाजाही में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में पुलिस नगर पंचायत के सहयोग से ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही करेगी। साथ ही उन्होंने एनएच किनारे अनावश्यक तौर पर वाहन ना लगाने की हिदायत दी। प्रवीण राणा ने बताया कि लोगों को सलाह दी जा रही कि वह यातायात नियमों का पालन करें। सड़कों व मार्गों पर वाहन इस तरह से पार्क करें कि लोगों व वाहनों की आवाजाही में किसी भी तरह की कोई कठिनाई ना हो।