हिमाचल दस्तक, राजेंद्र। स्वारघाट
स्वारघाट पुलिस ने गत रात्रि एचआरटीसी बस में सवार एक युवक से 35.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि स्वारघाट बैरियर के पास पुलिस जवान मुख्य आरक्षी अनिल कुमार के नेतृत्व में नाका लगा रही थी।
पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर एचआरटीसी की बस (एचपी-65-4184) में सवार यात्री विनोद कुमार निवासी मोरला सरकाघाट मंडी की तलाशी लेने पर उससे 35.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।