हिमाचल दस्तक, महिंद्र सिंह। बग्गा-कुठेड़
32 मील में प्रवासी व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विक्की सपुत्र लाल चंद वार्ड न 3, हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है। मृतक की उम्र लगभग 32 साल है। मृतक 32 मील के जंगल में बारीक़ लोहे की तार और बूट के तस्मे से लटका मिला है। शव के पास बूट पालिश करने वाला बाक्स मिला है।
बताया जा रहा ये प्रवासी घर-घर जाकर बूट पोलिश का काम किया करता था। लोगों ने जब पेड़ से लटकी लाश देखी तो उन्होंने स्थानीय पंचयात प्रधान को इसकी जानकारी दी। फिर पंचयात प्रधान ने यह सूचना कोटला पुलिस को दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानवीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरु में तो यह आत्महत्या का मामला लग रहा बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।