रविंद्र चंदेल/ हैप्पी जामरा नादौन
नादौन पुलिस थाना में डीएसपी रेनू शर्मा की अगुवाई में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र भर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया, इस मौके पर थाना प्रभारी नादौन प्रवीण राणा भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डीएसपी रेनू शर्मा ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि इन दिनों कोविड-19 महामारी फैली हुई है, बाहरी राज्यों से आने वाले उन सभी लोगों का ध्यान रखें और उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा इस महामारी के प्रति जारी दिशा-निर्देशों के पालन हेतु प्रेरित करें।
रेनू शर्मा ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर भी इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है परंतु एक अच्छे नागरिक होने के नाते आप सभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि इस महामारी को फैलने से रोका जाए। जिसके लिए एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि यदि क्षेत्र में कोई अनजान व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना पुलिस थाना में जरूर दें। शराब माफिया ड्रग माफिया सहित कई असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए आम जनता का सहयोग मिलना भी जरूरी है ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करें। नगर पंचायत अध्यक्षा रीना देवी, व्यापार मंडल के प्रधान त्रिभुवन सिंह, पूर्व पार्षद कमल कमी विनोद पठानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।