हिमाचल दस्तक। बैजनाथ
बैजनाथ थाना के अंतर्गत बीती रात पुलिस नाके के दौरान चरस बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार गांव कोटली डाकघर गुनेहड़ तहसील बैजनाथ 35 वर्षीय विक्की कुमार पुत्र बाबूराम को पुलिस बैजनाथ ने अबाही नाग मोड़ नाके के दौरान पुलिस ने इसे शक के आधार पर चेक किया गया, तो इसके पास 122 ग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने मौके के पर ही आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी बैजनाथ प्रताप सिंह ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है तथा पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।