युवक बस में सवार होकर जा रहा था चंबा से कांगड़ा की तरफ
हिमाचल दस्तक। चंबा
पुलिस ने चरस के साथ एक युवक को पकडऩे में सफलता हासिल की है। बहरहाल, इस संदर्भ में 20 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने सरु के पास नाकाबंदी की थी, इस दौरान नियमित वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। उसी समय एक निजी बस गुजरी। चंबा से कांगड़ा की तरफ जा रही इस बस को जांच के लिए रोका गया।
पुलिस टीम के निरिक्षण के दौरान बस में अंतिम सीट पर बैठे हुए व्यक्ति सुनील कुमार निवासी सामर डाकघर उरेई तहसील भरमौर जिला चंबा के बैग से कुल 140 ग्राम बत्तीनुमा काला पदार्थ बरामद किया। जिसे सूंघने और अनुभव के आधार पर चरस प्रतीत हुआ। बहरहाल, इसी आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को पुलिस दल ने मौका से हिरासत मे ले लिया और पुलिस थाना सदर चंबा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है। उधर, इसकी पुष्टि एसपी चंबा डॉ मोनिका ने भी की है।
Discussion about this post