हिमाचल दस्तक। चुवाड़ी
विशेष अन्वेषण इकाई चंबा पुलिस ने एक और चरस तस्कर को धर दबोचा है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई के दल ने ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि विशेष अन्वेषण इकाई चंबा के पुलिस दल ने ककीरा के पास नाकबंदी की थी। इस दल में मुख्य आरक्षी अनुज कुमार, सुभाष कुमार व आरक्षी विनोद कुमार, रोहित कुमार और मंजीत कुमार शामिल थे।
बहरहाल, सलोड़का ककीरा के पास की गई नाकाबंदी के दौरान जब कमलाड़ी की तरफ से पैदल आ रहे सुभाष कुमार निवासी गांव व डाकघर खंबरा ककीरा की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पॉलीथिन बैग के अंदर 454 ग्राम चरस (भांग) बरामद की गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस थाना सदर चुवाड़ी में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।