बस में सवार होकर जा रहा था गंतव्य की ओर
हिमाचल दस्तक। चंबा
चरस की तस्करी करने वालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। जानकारी अनुसार चंबा पुलिस की एसआईयू टीम ने सरु के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान नियमित वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। मौके पर जब एक बस वहां से गुजरी तो पुलिस की टीम ने उसे चैंकिंग के लिए रोक लिया।
निरीक्षण के दौरान बस की अंतिम सीट पर बैठे हुए व्यक्ति भीम सिंह निवासी अनोयुन्दा डाकघर तरेल्ला तहसील चुराह की तलाशी ली गई। तलाशी की दौरान उसके बैग से कुल 154 ग्राम बत्तीनुमा काला पदार्थ बरामद किया, जिसे सूंघने और अनुभव के आधार पर चरस प्रतीत हुआ। इसी आधार पर इस व्यक्ति को पुलिस दल ने मौका से हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस थाना सदर चंबा मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है।