हिमाचल दस्तक, नवीन हंस। मैहतपुर बसदेहड़ा
पुलिस चौकी मैहतपुर-बसदेहड़ा के तहत चढ़तगढ़ रेलवे फाटक के पास पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान बसदेहड़ा निवासी बजिंद्र कुमार के रुप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मैहतपुर पुलिस चौकी की टीम ने चढ़तगढ़ बैरियर के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखाए संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की, जिसमें वह संतोषजनक जबाव न दे पाया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर 1.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Discussion about this post