हिमाचल दस्तक। कुल्लू
जिला कुल्लू थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने महिला को नशे का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबार करने का मामला उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जय सिंह इलाके की गश्त कर रहे थे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला हाथीथान में चाय की दुकान में नशे का कारोबार कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चाय की दुकान में दबिश दी तो पुलिस ने मौका से 6 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।