हिमाचल दस्तक। नाहन
राजगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति हरिंद्र सिंह चौहान पुत्र लेखराज निवासी निवासी गांव कथाड़ी डा. कोटला बांगी तह. व थाना राजगढ़ जिला सिरमौर के होटल और ढाबे से 65 बोतल बीयर, 64 बोतल देसी शराब और अंग्रेजी शराब की 33 बोतलें बरामद की। पुलिस जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस को मुखबर से सूचना मिली थी कि हरिंद्र सिंह चौहान अपने दो मंजिला होटल में अवैध रूप से शराब का कारोबार करता है।
जिसके बाद नरवीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पझौता ने अपनी टीम के साथ हरविंद्र चौहान के होटल और ढाबे पर छापेमारी कर उसके वहां से 65 बोतल बीयर 60 बोतल देसी शराब वह 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने करते हुए कहा की आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।