हिमाचल दस्तक, ओम शर्मा। बरोटीवाला
पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत पुलिस ने अवैध शराब की 10 बोतल बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सतीवाला जा रही थी तो कालूझिंडा में भूषण ईंट के भट्टे के पास एक व्यक्ति कपड़े का बैग उठाए जा रहा था और पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया।
जब पुलिस ने उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम तलविन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी जोहलूवाला टांडा, तहसील कालका, थाना पिंजौर जिला पंचकुला बताया। तलविन्द्र सिंह द्वारा उठाए बैग को खोल कर जब पुलिस टीम ने चैक किया तो बैग में से 10 बोतल शराब देशी बरामद हुई। मामले की पुष्टि एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने की है।