धर्मशाला।
पुलिस भर्ती परीक्षा फजीवाड़े के दूसरे मुख्य आरोपी ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी 26 वर्षीय केतन चौधरी निवासी गांव लुधियार डाकघर दरकाटी तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा ने एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भवारना में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि केतन फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी विक्रम चौधरी के साथ मिलकर धोखधाड़ी के इन मामलों को अंजाम देता था। आरोपी केतन युवाओं के साथ लिखित परीक्षाओं के करवाने की एवज में लेन-देन की बातों को पूरा करता था। 11 अगस्त, 2019 को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान परौर राधा स्वामी सतसंग ब्यास में दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भवारना थाना में मामला दर्ज किया गया था। मास्टरमाइंड विक्रम ने भी करीब पांच माह तक भूमिगत रहने केबाद 3 जनवरी को एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।