हिमाचल दस्तक, अशोक ठाकुर। इंदौरा
चिट्टे के नशा तस्करो पर लगातार कार्यवाही हो रही है, रोजाना ही कोई न कोई तस्कर पुलिस द्वारा पकड़कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। आए दिन किसी नौजवान की जान इस नशीले जहर से जा रही ही और पैसे के लालच में नशा तस्करो की गिनती बढ़ती जा रही है। कई तो पूरे का पूरा परिवार इस कृत्य को अंजाम दे रहा है।
जिला कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन के दिशानिर्देश के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत भदरोया व लोदवां गांव में देर रात को पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया अपनी पुलिस टीम सहित देर रात को 10 बजे से गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्होंने भदरोया में निजी रेस्टोरेंट से कुछ दूरी पर एक एक्सयूबी (एचपी-38-सी-7787) गाडी़ को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उस गाड़ी में से 32.8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया है कि आरोपी की पहचान आकाश कुमार उर्फ कैश पुत्र जोगिंदर पाल निवासी भदरोया तहसील इंदौरा के रुप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगामी कारवाई शुरु कर दी गई है।
क्या कहते है डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा
डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल आरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा कारोबार करने वालो को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगो से अपील भी की है, अगर कोई नशा बेचता है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में दे या सीधे तौर पर मेरे मोबाइल नंबर 7876893649 पर दे सकते है। जानकारी देने वाले कि पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।