अशोक ठाकुर। इंदौरा
थाना इंदौरा के अधीन पड़ते गांव घगवाल में थाना इंदौरा की पुलिस ने दबिश देकर 1920 लीटर स्पिरिट के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान घगवाल निवासी राजन और राकेश कुमार के तौर पर हुई है। एएसपी नूरपुर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। एसएचओ इंदौरा सुरिंद्र धीमान ने बताया कि शनिवार रात और रविवार सुबह गांव घगवाल में की गई गुप्त रेड में 2 लोगों के घर से 1920 लीटर स्पिरिट बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 14 और रविवार को 34 कैन बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 40-40 लीटर के कुल 48 कैन बरामद किए गए हैं। वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो उक्त लोग स्पिरिट से शराब बनाने का काम करते हैं और दूसरे राज्यों में उसकी सप्लाई की जाती है। एएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और थाना इंदौरा में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।