हिमाचल दस्तक। किन्नौर
यहां एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजीटिव आया है। यह भावानगर में शुक्रवार को आए 3 पॉजीटिव पुलिस कर्मियों के संपर्क में आया था। यह 34 वर्षीय पुलिस कर्मी 26 जून को जिला कुल्लू से आया था। अब जिला किन्नौर में पॉजीटिव मामलों की संख्या 8 हो गई है, जिनमें से 3 हुए रिकवर हुए हैं। वहीं 5 एक्टिव केस हैं। पॉजीटिव आए पुलिस कर्मी को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ शिफ्ट किया जा रहा है। मामले की पुष्टि सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने की है।