हिमाचल दस्तक। बिलासपुर
बिलासपुर के धौलरा स्थित सरकार के लेक व्यू कैफे को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकारी होटल संचालक द्वारा होटल की लॉंडरी वाशिंग का गंदा पानी सेफटी टैंक के बजाय सीधे गोविंदसागर में मिलाया जा रहा था। जिसके चलते कुछ दिन पहले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औचक निरीक्षण किया और वहां पर यह खामियां पाई गई। जिसके चलते तुरंत प्रभाव से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर के अधिकारी ने लेक व्यू कैफे को नोटिस जारी कर दिया और 15 दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है।
जानकारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अतुल परमार ने बताया कि गोविंदसागर झील में किसी भी तरह से कोई गंदगी मिलाई जाती है तो विभाग की ओर से उक्त संचालकों को शुरूआती कार्रवाई में नोटिस व दूसरे चरण में जुर्माना लगाया जाता है। क्योंकि वायु प्रदूषण करना एक कानूनी जुर्म है। जिसको लेकर विभाग समय-समय होटलों सहित अन्य विभागों का औचक निरीक्षण करते आता है। अगर कोई भी खामियां पाई जाती है।
अधिकारी ने बताया कि होटल संचालकों को होटल खोलने से पहले ही बतौर गाइडलाइन प्रदूषण बोर्ड की ओर से जारी की जाती है। जिसमें होटल से निकलने वाले हर बेस्ट की बतौर जानकारी दी जाती है। वहींए होटल संचालक को बतौर अपना एक सेफटी टैंक बनाने पड़ता है। जिसमें सारा बेस्ट रखना पड़ता है। परंतु बिलासपुर शहर का सबसे नामी व सरकारी होटल लेक व्यू कैफे इन नियमों की पालना नहीं कर रहा था। जिसके चलते शुरूआती कार्रवाई में होटल संचालक को बतौर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अगर यह फिर से इसमें सुधार नहीं लाते हैं तो फिर उक्त संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर के अधिकारी अतुल परमार ने बताया कि सरकारी होटल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 15 दिन के भीतर जवाब भी तलब किया गया है।
L-arginine is an amino acid. viagra price One study found that oral L-arginine was no better than a placebo in treating ED, but another study found some evidence that high doses of L-arginine can improve blood flow and help ED.