एजेंसी।वेटिकन सिटी
पोप फ्रांसिस ने कहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनियाभर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान भारी यातायात और शोर से मुक्त कई स्थानों की सुंदरता एक बार फिर से प्रकट हुई है।
फ्रांसिस ने रविवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों को महामारी के परिणामस्वरूप शुरू हुई पृथ्वी की देखभाल संबंधी पहल को प्रोत्साहित किया। इस तरह की पहलों के तहत रविवार को रोम में टीबर नदी के तट को साफ करने की मुहिम शुरू हुई। फ्रांसिस ने पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे को प्राथमिकता दी है।
पिछले सप्ताह ही वेटिकन ने अपने 2015 के पोप-परिपत्र प्रेज्ड बी को लागू करने पर एक गाइड जारी की, जिसमें लाभ की तलाश में पृथ्वी को नष्ट करने के लिए धनी देशों और कॉर्पाेरेट हितों को जिम्मेदार ठहराया गया है। दुनियाभर के वैज्ञानिक वायु और समुद्री प्रदूषण के साथ-साथ वन्यजीवों पर लॉकडाउन और औद्योगिक बंद के प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं।