- बस अड्डा प्रबंधन ने मिल्क फेड को उपलब्ध कराईं दुकानें
- दिवाली से पहले योजना के सिरे चढऩे की उम्मीद
- नाहन में भी मिलेगी सुविधा दुकान की तलाश
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : परिवहन निगम के 3 बस अड्डों पर जल्द ही लोग मिल्क फेड के प्रोडक्ट व मिठाइयां खरीद सकेंगे। मिल्क फेड राजधानी शिमला के पुराना बस स्टैैंड, सोलन बस स्टैंड और सुंदरनगर बस स्टैंड में मिल्क बार काउंटर खोलने जा रहा है। इन मिल्क बार काउंटर के लिए बस अड्डा प्रबंधन ने दुकानें उपलब्ध करवा दी हैं। वहीं इन बस अड्डों पर मिल्क बार बनाने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है। संभव है दिवाली से पहले इन बस अड्डों पर मिल्क बार खुल जाएंगे।
इसके बाद इन क्षेत्रों के लोग बस स्टैंड पर ही मिल्क फेड के प्रोडक्ट और खास कर मिठाइयां खरीद सकेंगे। जानकारी के अनुसार नाहन बस अड्डे में भी मिल्क फेड मिल्क बार खोलने जा रहा है, लेकिन इसके लिए अभी दुकान नहीं मिली है। आगामी कुछ दिनों में नाहन में भी दुकान फाइनल होने के बाद यहां भी बार खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जिला मुख्यालय के हर बस अड्डे में ढूंढी जा रही जमीन
मिल्कफेड का उद्देश्य प्रदेश में लोगों तक बेहतर व अच्छी गुणवत्ता वाला दूध व दूध से बने प्रोडक्ट पहुंचाना है। ऐसे में मिल्क फेड एचआरटीसी के बस अड्डों में यह बार खोलने जा रहा है, वहीं प्रदेश के हर बस अड्डा प्रबंधन से मिलकर जगह भी तलाश रहा है ताकि बस अड्डों पर ही लोग मिल्क फेड में बने उच्च गुणवत्ता वाले दूध के पदार्थ खरीद सकें। मिल्क फेड का लक्ष्य यह है कि प्रदेश के हर बस अड्डे पर मिल्क काउंटर बने और लोगों शुद्ध दूध के प्रोडक्ट आसानी से मिल सकें।
दिवाली के लिए मिल्कफेड ने मिठाइयों के ऑर्डर लेना शुरू किए
दिवाली पर्व को लेकर मिल्क फेड ने मिठाइयों के ऑर्डर भी लेना शुरू कर दिए हैं, क्योंकि हर साल प्रदेशभर में मिल्कफेड में बनी मीठाई बाजारों में बिकती है और अंतिम चरण में लोगों को ढूंढने पर भी मिठाइयां नहीं मिलती हैं। ऐसे में दिवाली से एक माह पहले ही ऑर्डर लेना शुरू किए हैं ताकि दुकानदारों को समय पर आपूर्ति की जा सके। वहीं दुकानदार अभी भी मिल्कफेड में ऑर्डर कर सकते हैं।